1.भारत के कितने राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से जुड़ी हुई हैं?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 12 मार्च, 2021 (II)
(A) तीन
(C) चार
(B) पांच
(D) छ:
उत्तर-(B)
व्याख्या-भारत के पांच राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से जुड़ी हुई हैं, जिसमें सम्मिलित राज्य असम, पश्चिम बंगाल, मिज़ोरम, मेघालय और त्रिपुरा हैं।
2.भारत के कितने राज्यों की सीमाएं नेपाल से जुड़ी हुई हैं?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 1 मार्च, 2021 (II)
(A) 5
(C) 6
(B) 3
(D) 4
उत्तर-(A)
व्याख्या-भारत के 5 राज्य- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम की सीमाएं नेपाल से जुड़ी हुई हैं।
3. इनमें से किस भारतीय राज्य की सीमाएं चीन, नेपाल और भूटान से जुड़ी हैं?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 15 मार्च, 2021 (1)
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) सिक्किम
(D) नगालैंड
उत्तर-(C)
व्याख्या-सिक्किम राज्य की सीमा नेपाल, चीन तथा भूटान से जुड़ी हैं।
4. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत अपनी सीमाओं को साझा नहीं करता है?
रेलवे NTPC (CBT-2) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (III)
(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) तजाकिस्तान
(D) भूटान
उत्तर – (C)
व्याख्या-भारत की स्थलीय सीमा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन,नेपाल, भूटान, म्यांमार तथा बांग्लादेश के साथ लगती है, जबकि तजाकिस्तान के साथ भारत की सीमा नहीं लगती है।
5. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को स्पर्श नहीं करती?
रेलवे NTPC (CBT-2) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (1)
(A) पश्चिम बंगाल
(B) हरियाणा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर-(B)
व्याख्या-पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश तथा नेपाल की सीमा से सटा हुआ है, जबकि हिमाचल प्रदेश, चीन तथा पंजाब, पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। हरियाणा, चार भारतीय राज्यों से घिरा हुआ है, जो कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (b) है।
6. भारत और नेपाल के बीच निम्नलिखित में से किस भूभाग पर विवाद चल रहा है?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 08 मार्च, 2021 (II)
(A) कालापानी
(B) सिंकाकू
(C) कुरिल
(D) सीनो
उत्तर-(A)
व्याख्या-भारत और नेपाल के बीच विवाद की वजह कालापानी का क्षेत्र है। भारत कालापानी को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताता है, वहीं नेपाल कालापानी को नेपाल के दार्चुला जिले का हिस्सा बताता है।
7. निम्नलिखित में से किस देश की भू-सीमा भारत से जुड़ी नहीं है?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 21 मार्च, 2021 (II)
(A) चीन
(B) तजाकिस्तान
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश
उत्तर-(B)
व्याख्या-तजाकिस्तान की भू-सीमा भारत से जुड़ी नहीं है। भारत के निकटतम पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, मालदीव व श्रीलंका हैं।
भारतीय सीमा रेखा से जुड़े वे पड़ोसी देश, जिनकी सीमा रेखा भू-सीमा से जुड़ी हैं, उनकी संख्या 7 है, जिसमें बांग्लादेश (4096.7 किमी.), चीन (3488 किमी.), पाकिस्तान (3323 किमी.), नेपाल (1751 किमी.), म्यांमार (1643 किमी.), भूटान (699 किमी.) और अफगानिस्तान (106 किमी.) है। अतः स्पष्ट है, कि तजाकिस्तान देश की सीमा रेखा भारत की भू-सीमा से नहीं जुड़ी हुई है।
8. साल्टोरो कांगरी चोटी (Saltoro Kangri Peak), इनमें से किस सीमा पर स्थित है?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 14 मार्च, 2021 (1)
(A) भारत-पाकिस्तान सीमा
(B) भारत-नेपाल सीमा
(C) भारत-चीन सीमा
(D) भारत-तिब्बत सीमा
उत्तर-(A)
व्याख्या-साल्टोरो कांगरी चोटी (पूर्व नाम-पीक 36) काराकोरम पर्वत श्रेणी की साल्टोरो श्रेणी की उच्चतम चोटियों में से एक है। यह भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है।
9. नंदा-देवी चोटी किस राज्य में है?
रेलवे NTPC (CBT-2) परीक्षा, 17 जनवरी, 2017 (1)
(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
उत्तर-(A)
व्याख्या-नंदा देवी भारत की चौथी सर्वोच्च (K, 8611 मी., कंचनजंगा 8598 मी. तथा नंगा पर्वत के बाद) चोटी है। इसकी ऊंचाई 7816 मी. है। यह उत्तराखंड राज्य के चमोली गढ़वाल जिले में स्थित है। यह पर्वत पूरी तरह से भारत में स्थित पर्वतों में सबसे ऊंचा है।
10. दक्षिण भारत में स्थित इनमें से कौन-सी पहाड़ियों की चोटी का नाम डोडाबेट्टा (Doddabetta) है?
रेलवे NTPC ऑनलाइन परीक्षा, 6 अप्रैल, 2021 (II)
(A) जयंतिया पहाड़ियां (Jaintia Hills)
(B) इलायची पहाड़ियां (Cardamom Hills)
(C) अन्नामलाई पहाड़ियां (Anamalai Hills)
(D) नीलगिरी पहाड़ियां (Nilgiri Hills)
उत्तर-(D)
व्याख्या-दक्षिण भारत में स्थित नीलगिरी की पहाड़ियों की चोटी का नाम डोडाबेट्टा (ऊंचाई-2637 मीटर) है। नीलगिरी की पहाड़ियां तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल राज्यों में विस्तृत हैं।